Hydroponic Farming की मदद से करेले की खेती | Bitter Gourd Farming
करेले की खेती तो बहुत लोगो ने कि होगी। लेकिन किसी ने करेले की खेती Hydroponic Farming से नहीं की होगी। तो आज हम जानेगे की Hydroponic method से करेले की खेती कैसे करें।
Hydroponic method से किसी भी चीज की खेती की जा सकती है। इस method में मिट्टी का उपयोग नहीं होता है। इस method में पानी से खेती की जाती है।
पानी में हम करेले की खेती भी करेंगे। जिसे hydroponic method से करेले की खेती करेंगे ऐसा कहेंगे। अभी तक आपने केवल जमीन अर्थात मिट्टी में ही खेती की है।
आज के आधुनिक दौर में तो लोग पानी में ( hydroponic ) खेती कर रहे है और अब तो लोग हवा में खेती ( aeroponics ) करना भी शुरू कर दिए है।
इसे पढ़े : हवा में खेती कैसे करे
करेले की खेती कैसे करे | How to do Bitter Gourd Farming
- सबसे पहले आपको hydroponic method का use करने के लिए सेटअप खरीदना पड़ेगा या फिर आप सेटअप खरीद सकते है।
- उसके बाद सेटअप को ऐसे स्थान पर लगाए जहाँ पर आपको खेती करनी है।
- सेटअप की टेक्निकल जानकारी आपको होनी चाहिए।
- यदि आपके पास टेक्निकल जानकरी नहीं है तो सबसे पहले आपको वो सीखनी पड़ेगी।
- कैसे सेटअप में पौधो को लगाना है ? उसमे न्यूट्रिशियन का पानी कैसे supply करना है ?
- टेक्निकल जानकारी आपको YouTube पर सरलता से मिल जाएगी।
- उसके बाद Nutrient Film Technique ( NFT ) की मदद से बीजो को या नर्सरी से प्राप्त पौधों को पंपिग नली में लगा दे।
- यदि आपने बीजो का उपयोग किया है तो 15वें दिन वह बीज पौधा के रूप में बदल जायेगा।
- पौधा 40वें दिन के बाद लता में बदल जायेगा।
- यह ध्यान रखना होगा की पौधों की जड़ो में जो पानी पहुँच रहा है वह भरपूर न्यूट्रीशियन वाला हो।
- 42वें दिन उस लता में करेले के फूल आ जाते है।
- 45वें दिन वह फूल छोटे फल में बदल जाते है।
- 60 दिन बाद hydroponic method से करेले की खेती आपने की है उसमे से करेले प्राप्त होने लगेंगे।
- उन करेलो को आप लता में से कटाई कर ले।
- इस प्रकार से खेती hydroponic method की मदद से की जाती है।
और पढ़े : Hydroponic खेती क्या है
करेले की खेती किस महीने में करे
वैसे तो यदि आप करेले की खेती hydroponic method से करते है। तो आप किसी भी महीने में कर सकते है।
परन्तु यदि आप मिट्टी में खेती कर रहे है। तो साल में दो बार कर सकते है। एक तो आप गर्मियों के समय में कर सकते है या तो आप सर्दियों के समय में कर सकते है।
गर्मियों में खेती मई से जून के महीने में की जाती है तथा सर्दियों में दिसंबर से जनवरी के महीने में खेती की जाती है।
यह भी देखे : ऑर्गेनिक खेती कैसे करे
करेले की खेती में बीज की मात्रा
1 एकड़ में यदि खेती करनी है तो 500 ग्राम बीज का उपयोग करना पड़ेगा। परन्तु यदि आप खेती hydroponic method से करते है तो 1 एकड़ में 500 ग्राम से ज्याद बीजो का उपयोग हो सकता है।
करेले की खेती में किस खाद्य का उपयोग करे
वैसे तो सभी खेती के लिए सबसे अच्छी खाद्य गोबर की खाद्य होती है। जो की पूरी जैविक खाद्य होती है।
गोबर की खाद्य की जगह पर हम वर्मी कंपोस्ट खाद्य का उपयोग भी कर सकते है। वर्मी कंपोस्ट खाद्य यह किसानो के मित्र केचुए की मदद से बनायीं जाती है।
वर्मी कंपोस्ट खाद्य भी पूरी जैविक खाद्य होती है।
हम जैविक खाद्य की बात इस लिए कर रहे है क्योकि hydroponic method में अधिकतम मात्रा में जैविक खाद्य का ही उपयोग किया जाता है।
जिससे जो भी फसल हम hydroponic method से उगते है वह दूसरे फसलों की तुलना में ज्यादा पोषकयुक्त होती है।
जो की हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।
और पढ़े : जिरेनियम की खेती कैसे करे
Hydroponic method से करेले की खेती के फायदे
Hydroponic method से करेले की खेती करने पर मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। जिससे हम किसी भी समय में कोई भी फसल की खेती कर सकते है।
Hydroponic method का उपयोग करने से हमें ज्यादा जमीन की भी आवश्यकता नहीं होती। जिससे कम जगह में भी हम अच्छी फसल का उत्पादन कर सकते है।
Hydroponic method में पानी की भी ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। जिससे हमें पानी की समस्या नहीं होती है।
इस method की मदद से जो भी फसल उगाई जाती है वह पौष्ठिक होती है। क्योकि इस method में रसायनिक खादो का उपयोग बहुत ही कम मात्रा में होता है।