About Us

About Farming Center

Farming Center में आपका स्वागत है।

Farming Center यह खेती तथा उसे जुड़े विषय जैसे की विवध प्रकार की खेती कैसे करे, खाद, बीज तथा बीज से जुड़े अन्य मुद्दे, खेती के समाचार, योजनाए, टेक्नोलॉजी, यंत्र, गाड़िया वगेरे की जानकारी दी जाती है।

Farming Center Mission

इस वेबसाइट को बनाने का हमारा मुख्य उदेश्य किसानों तथा अन्य भाईओ को नयी नयी प्रकार की खेती, टेक्नोलॉजी, यंत्र, खाद, योजनाएँ वगेरे से जुडी जानकारी प्रदान करना है जिससे उनके ज्यादा से ज्यादा सवालों का हल मिल सके और वे प्रेरित होकर नयी नयी खेती तथा टेक्नोलॉजी का उपयोग करना शुरू कर दे।

खेती तथा उससे जुडी अन्य जानकारी को जल्द से जल्द जानने के लिए आप हमे विविन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते है जो निचे बताये अनुशार है।

About Me

मेरा नाम स्नेहा सिंह है। में पिछले दो सालों से मीडिया तथा समाचार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रही हु। में Farmingcenter.co.in की फाउंडर तथा ऑथर हु। Farming Center को बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य भारत में खेती तथा उससे जुड़े नए नए टेक्नोलॉजी की जानकरी को शेयर करना है जिससे हमारे देश के किसानो तथा अन्य लोगो में आधुनिक खेती की जागरूकता बड़े।