[2023] सोयाबीन में फूल बढ़ाने के लिए अच्छी दवा और तकनीक

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किस तरह से सोयाबीन की कम खेती से ज्यादा उत्पादन कर सकेंगे। सोयाबीन में फूल बढ़ाने के लिए कोनसी दवा का उपयोग करें। जिससे हमें अच्छी और ज्यादा सोयाबीन के फूल देखने को मिले।

राम राम? किसान भाइयों? आज हम बात करेंगे सोयबीन के लिए 1 सबसे शानदार दवाई के बारे में जिसका उपयोग करके हम सोयाबीन में फूलों की संख्या को 25 प्रतिशत तक बड़ा सकते है।

जी हां किसान भाइयों? सोयबीन के अन्दर। हमें कौनसी ऐसी दवाई डालनी है? जिसका उपयोग करने के बाद सोयाबीन की ग्रोथ भी नंबर 1 मिलेंगी और फल और फूल बिल्कुल भी नहीं झरनेगें। और जो हमारी पैदावार होगी वो भी हर वर्ष के मुकाबले कम से कम आपको 25 प्रतिशत ज्यादा देखने को मिलेगी।

यदि आपने पिछले वर्ष या फिर उससे गत वर्ष में सोयबीन की अच्छी पैदावार नहीं ली है। आपकी पैदावार में कमी आई है। आपकी सोयाबीन ने ज्यादा अच्छे तरीके से ग्रोथ नहीं की है। तो आपके लिए है यह आर्टिकल,

इस आर्टिकल को यदि आप पूरा पड़ेंगे और उसका उपयोग सोयाबीन की खेती में करेनेगे तो आपको बहुत ही शानदार और अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते है।

और पढ़े : सोयाबीन की खेती कैसे होती है |

तो किसान भाईओ आपको सोयाबीन की फसल में जो स्प्रे करने होंगे वो में आपको बताऊंगा की आपकी फसल कितने दिन की होनी चाहिए? दवाई की कितनी डोज आपको कौन लेनी है? पानी कितना लेना है? किस समय आपको इसका स्प्रे करना है? इत्यादि।

आपको इसके इस्तेमाल में कोई भी गलती आपको नहीं करनी है। यदि आप गलती करेंगे तो आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को न मिले । तो हमेशा ध्यान रखे कि समय रहते यदि आप कोई भी कार्य करेंगे सही डोज का इस्तेमाल करेंगे। तभी आपकी फसल अच्छी तरीके से ग्रोथ कर पाएगी।

तो यहाँ पर। जो हमने आज स्प्रे लिए है। इस स्प्रे के अंदर आपको देखने को मिलेगा। सल्फर, बोरोन, मैग्नीशियम, कैल्सियम, पोटास, फास्पोरस, नाइट्रोजन, और इसके साथ साथ विटामिन्स भी। आपको इसके अंदर अमीनो एसीड तथा जिब्बरेलिक एसिड भी देखने को मिल जायेंगे।

आप सभी को पता होगा की नाइट्रोजन, फास्पोरस और पोटास इन तीनों का कॉम्बिनेशन हमारी फसल के लिए सर्वोपरी होता है। और यही सबसे ज्यादा जरूरी हमारी फसल के लिए रहता है।

साथ ही साथ इस स्प्रे में 4 से 5 मुख्य पोषक तत्व और भी डाले गए हैं। जिनका उपयोग हमारी सोयाबीन की फसल के अंदर यदि समय रहते हम कर लेते हैं। तो आपकी फसल बहुत ही अच्छी तरीके से हाइट प्राप्त करेगी। ग्रोथ बहुत अच्छे से होगी। फल और फूल बिल्कुल भी नहीं झड़ेंगे।

और पढ़े : पंजाब में 10 कीटनाशकों पर बैन, बासमती धान की फसल में प्रयोग हो रहे थे

सोयाबीन में फूल बढ़ाने की दवा

तो चलिए जानते है की सोयाबीन में फूल बढ़ाने के लिए किस दवा का प्रयोग करें। जो निचे बताये अनुशार है।

क्वांटिस (Quantis)

सिंजेंटा कंपनी के क्वांटिस के अन्दर आपको नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटास, कैल्सियम, मैगनिसियम, बोरोन, सल्फर, विटामिन, अमीनो, एसिड, जिब्बरलिकसिड ये सब आपको इसके अंदर देखने को मिल जाते हैं।

[2023] सोयाबीन में फूल बढ़ाने के लिए अच्छी दवा और तकनीक
Image Credit : Agriplex

सोयबीन की फसल लगभग 30 दिन से लेकर के 45 दिन के मध्य की होगी। यानि कि 30 दिन से लेकर 45 दिन के बीच की जब आपकी फसल होती है। उस समय पर आपको सिंजेंटा के क्वांटिस का स्प्रे करना होगा।

और इसके साथ मैं आपको नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटास का जो हमारा कॉम्बिनेशन था यानिकी NPK 19, 19, 19 जो हमारा खाद ता है। जो वाटर सोलूबल खाद होता है उसकी मात्रा भी आपको 500 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से लेनी होगी। ऐसा नहीं है कि खाली क्वांटस आपको डालना है। दोनों आप लेंगे तो आपको और भी अलग जो इसके रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

सिंजेंटा के क्वांटिस की जो मात्रा आपको लेनी है वो लेनी है 500 ml प्रति एकड़ के हिसाब से। यानि कि 500 ml आप सिंजेंटा का क्वांटिस ले लीजिये और 500 gram NPK 19, 19, 19 लेना है।

और पढ़े : चकोरी की खेती कैसे होती है |

इन दोनों को अच्छे तरीके से मिलाने के बाद लगभग 150 से लेकर 160 लीटर पानी के अंदर आपको इन दोनों को मिलाना है। और उसके बाद अपनी सोयाबीन की फसल के ऊपर इनका स्प्रे कर देना है।

ध्यान दें खेत के अंदर नमी होनी आवश्यक है। खेत के अंदर नमी नहीं होगी तो आपको अच्छे रिजल्ट प्राप्त नहीं होंगे। और साथ ही साथ आपको स्प्रे शाम को 3 बजे के बात करना है। क्योंकि 3 बजे से पहले यदि आप स्प्रे करते हैं तो हाई टेम्प्रेचर होने की वजह से ज्यादा गर्मी होने की वजह से आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को नहीं मिलते हैं।

तो कोशिश यही करनी है कि 3 बजे के बाद ही आपको स्प्रे करना है। यदि 4 बजे की बात करते हैं तो और भी अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। मौसम में यदि हलका ठंडा बने तो ये स्प्रे और भी अच्छे रिजल्ट आपको निकाल करके दे सकते हैं।

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपको बहुत ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे। आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयों तक शेयर करें।

और पढ़े : किसान हो जाए सावधान ! आ गई जहरीली ” इल्ली ” | इल्ली क्या होती है?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *