[2023] PM Kisan Samman Nidhi : Registration, Status, e-KYC
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है, PM Kisan Samman Nidhi योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय ध्यान में रखने योग्य बातें, PM किसान सम्मान निधि योजना e-KYC, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें, PM किसान सम्मान निधि योजना में status चेक करे, ऑनलाइन आवेदक का नाम कैसे देखे एवं किस्त की रिफंड की प्रक्रिया, PM किसान सम्मान निधि योजना के बारे कुछ सवाल के जवाब के बारे में जानेगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण कृषि योजना है। जो किसानों की आर्थिक सुरक्षा को बढ़ाने का उद्देश्य रखती है।
यह योजना 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉन्च की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष निर्धारित आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इसे पढ़े : खेत तालाब योजना क्या है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है | PM Kisan Samman Nidhi
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र किसान को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिसे सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
इस योजना के तहत आर्थिक सहायता का भुगतान किसानो को साल में तीन बार किया जाता है। जिसका मतलब है कि हर चार महीने में 2000 रुपये की राशि किसान के खाते में जमा की जाती है।
इस धन राशि के मदद से किसान अपने खेती में खाद, बीज या जंतुनाशक दवा को खरीद सकता है।
और पढ़े : योगी सरकार की एग्रिस्टैक योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करे
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए step को follow करे।
- सर्वप्रथम आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाये।
- जब आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो वहा न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करे।
- न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
- फॉर्म में आपको आधार नंबर, फोन नंबर, बैंक की पूछी गयी जानकारी को डाल कर राज्य को सेलेक्ट कर दे।
- उसमे आपको जमीन की जानकारी को भी भरना होगा। यदि आप यह नहीं भरेंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन नही हो पायेगा।
- जमीन की जानकारी भरने के बाद आपको जो कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरकर get OTP पर क्लिक करे।
- अंत में आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस तरह आपका पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।
और पढ़े : गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करे
यदि आपको इस योजना की किस्त के बारे में जानकारी चाहिए तो आप आधकारिक वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद उस वेबसाइट के होम पेज पर Beneficiary status पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको आधार नंबर या बैंक खाता नंबर पुछेगा।
- उन दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करे।
- यदि आपने आधार नंबर सेलेक्ट किया हैं तो वह डाले या फिर बैंक खाता सेलेक्ट किया है तो वह डाले दे।
- इसके बाद आपको get data पर क्लिक करे।
- इस तरह आप इस योजना के किस्त के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
और पढ़े : CIMAP क्या है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदक का नाम कैसे देखे
यदि आपने इस योजना में आवेदन किया है और आप देखना चाहते है की हमारा आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं तो आप ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट को क्लिक करने पर उसका होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर farmer corner पर क्लिक करके beneficiary list के option को क्लिक करना होगा।
- Beneficiary list को क्लिक करने पर आपको state, District, sub-district, block एवं village को सेलेक्ट करना होगा।
- जब आप पुछी गयी सभी सही जानकारी डाल देंगे तो get report को क्लिक करना पड़ेगा।
- तब आपको list मिल जाएगी और आप अपना नाम देख कर पता कर सकते है।
यह जाने : बिहार डीजल अनुदान योजना 2023
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बाते
इस योजना के लिए छोटे एवं सीमांत किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
कई बार किसान ऑनलाइन आवेदन करते है पर किसी कारण से उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है। इस लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय इन बातो का खास ध्यान रखे।
- आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए यदि 18 वर्ष से कम हुई तो आपका आवेदन रिजेक्ट माना जायेगा।
- आवेदन में यदि आपने जमीन की कोई जानकारी गलत डाली हो तो सबमिट करने से पहले एक बार उसे चेक करले और सुधार ले।
- आवेदक को अपना बैंक खाता नंबर वही देना है जो खाता आपका चालू हो।
- आपको अपना आधार नंबर भी सही डालना है यदि आपने एक नंबर भी गलत किया तो आवेदन अमान्य माना जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में अन्य कोई भी गलती करने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है।
यह भी जाने : केज कल्चर मछली पालन कैसे करें
PM किसान सम्मान निधि योजना e-kyc
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर e-KYC पर क्लिक करे।
- e-KYC पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर डाले और search पर क्लिक करे।
- आधार नंबर डालने के बाद मोबाइल नंबर डाले परन्तु ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से link हो।
- फिर get OTP पर क्लिक करे तब आपके मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे डालकर submit OTP पर क्लिक करे।
- उसके बाद एक और OTP आपके मोबाइल पर आएगा उसे डालने के बाद submit पर क्लिक करे।
- इतना करते ही आपके स्क्रीन पर e-KYC has been done successfully ऐसा आ जायेगा।
- इसका मतलब आपने इस योजना में e-KYC कर ली है।
और जाने : गोबरधन योजना Online Registration 2023
PM किसान सम्मान निधि योजना में status कैसे चेक करे
- आधिकारिक वेबसाइट पर know your status पर क्लिक करे।
- तब आपको Registration number डालना है जो इस योजना में registration करते समय प्राप्त हुआ होगा।
- यदि आपको Registration number याद नहीं है तो वही know your registration number पर क्लिक करना है।
- वहाँ आपको मोबाइल नंबर और आधार नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
- तब आपको नंबर डालना है और जो कैप्चा कोड दिया है वह डालना है।
- फिर get mobile otp पर क्लिक करे।
- OTP आते ही उसे डाले और get details के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- तब आपको Registration number वहाँ से पता चल जायेगा।
- वहाँ से back पर क्लिक करे और know your status में अपना registration number और कैप्चा कोड डाले तथा get data पर क्लिक करे।
- तब वहाँ आपका ELIGIBILITY status पर क्लिक करे तो आपको e-kyc का अपडेट पता चल जायेगा।
- वही last installment details के ऑप्शन में आपकी किश्तों की भी पूरी जानकारी दी होगी।
और जाने : गुजरात किसान सूर्योदय योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किस्त की रिफंड प्रक्रिया
यदि आपकी किस्त नहीं आई है और अन्य किसानों की आ चुकी है तो आप ऑनलाइन रिफंड की प्रक्रिया कर सकते हैं।
- आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को क्लिक करना पड़ेगा तब इस वेबसाइट पर होम पेज खुल जाएगा।
- तब आपको रिफंड के option को क्लिक करना करके सबमिट करना है।
- तब एक नए पेज पर आपको केटेगरी सेलेक्ट करनी है।
- इसके पश्चात आपको जो जानकारी पूछी हो वह भरकर next के option को क्लिक करें।
- फिर आपको आपके किस्त की जानकारी भरनी होगी।
- जब सभी जानकारी भर जाए तब आप सबमिट कर दें।
- इस तरह से आप किस्त का रिफंड आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।
PM Kisan Samman Nidhi Registration Form Pdf
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रशन का फॉर्म भरने करने के लिए आप गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। हालाँकि की रजिस्ट्रशन फॉर्म के PDF के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप (WhatsApp Group) को ज्वाइन करें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुछ सवाल जवाब
PM किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त कब मिलेगी?
PM किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त अब तक प्राप्त हो चुकी है और 14 वीं किस्त भी जल्द ही प्राप्त होगी सरकार द्वारा यह किस्त की पेमेंट जुलाई महीने में की जाएगी।
PM किसान सम्मान निधि योजना में किस्त की जानकारी कैसे मिले?
PM किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जायेगा तो वहाँ know your status पर क्लिक करके registration number और कैप्चा कोड डालकर get data पर क्लिक करे तब वहाँ last installment details पर आपको किस्त की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
PM किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी मोबाइल से कैसे प्राप्त करे?
इस योजना की जानकारी यदि आपको मोबाइल से प्राप्त करनी है तो आप PM किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है।