खेत तालाब योजना क्या है | 2023 में किसान ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की खेत तालाब योजना क्या है, खेत तालाब योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, योजना का उद्देश्य, Khet Talab Yojana में आवेदन कौन कर सकता है, खेत तालाब योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, तालाब का आकार एवं अनुदान राशि के बारे में जानेगे।
खेत तालाब योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक उपलब्धि है। जो कि कृषि उत्पादन को बढ़ाने एवं खेती क्षेत्र में जल संसाधन को सुधारने के लिए है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कृषि क्षेत्र में जल संसाधन को सुधारना है। यह योजना सरकार द्वारा नियोजित की जाती है।
जिसमें राज्य सरकार एवं द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना सर्वप्रथम उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गयी है।
यह योजना भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित किसानों के लिए उपलब्ध है। इस योजना के अंतर्गत कृषकों को जल संरचनाओं का निर्माण करने एवं मौसमी विपरीतताओं से बचने के लिए मदद की जाती है।
तालाब बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इससे कृषकों को अधिक उत्पादकता एवं आय की संभावनाएं मिलती हैं।
खेत तालाब योजना क्या है | Khet Talab Yojana kya hai
यह योजना एक ऐसी योजना है जिसकी मदद से किसानो को अपने ही जमीन के कोई भी एक भाग में तालाब बनाना पड़ता है।
इस योजना में तालाब बनाने का जो भी खर्च आता है उसका 50 % खर्च राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में आपको देती है। जिससे सरकार द्वारा आपको आर्थिक मदद भी होगी।
तालाब निर्माण हो जाने की वजह से किसानो को जो पानी की समस्या होती थी वह भी दूर होगी। जिन किसानो के पास खेत की सिंचाई के लिए कोई स्रोत न था उनके लिए यह योजना काफी लाभदायक है।
यह योजना उन किसानो के लिए भी काफी मददगार होगी जो पानी की कमी से नकदी फसल की खेती नहीं करते थे। इस योजना से किसानो के आय के अन्य स्रोत में भी वृद्धि होगी।
और पढ़े : केज कल्चर मछली पालन कैसे करे
खेत तालाब योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल को खेत के पास संग्रह करके सिंचाई के लिए प्रयोग करना। जमीन के नीचे अर्थात भुगर्भ जल के स्तर में वृद्धि लाना।
क्योकि आज के समय में जिस तरह पानी की कमी देखने को मिल रही है की एक समय ऐसा हो जायेगा की खेती करने के लिए भी पानी की मात्रा अत्यंत कम हो जाएगी।
जिसके निवारण के लिए यह योजना शुरू की गयी है। साथी जब गर्मी के मौसम में तालाब के पानी में कमी आएगी तब वर्षाऋतू का पानी इसमें संग्रह किया जा सकेगा।
खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश 2023 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Khet Talab Yojana UP Online Apply
रीत – 1 ( Method – 1)
- जो इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है। वह उत्तरप्रदेश के कृषिविभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- जब https://upagripardarshi.gov.in इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो इसका होम पेज खुल जायेगा।
- होमपेज पर आपको योजनाओ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- योजनाओ पर क्लिक करने पर मुद्रा एवं जलसरंक्षण के विकल्प पर क्लिक करना है।
- मुद्रा एवं जलसरंक्षण पर क्लिक करने के पश्चात राज्य प्रायोजित पर क्लिक करना है।
- जब आप राज्य प्रायोजित पर क्लिक करेंगे तो वहा भूमि सरंक्षण में खेत तालाब योजना का विकल्प होगा।
- तब आपको खेत तालाब योजना पर क्लिक करना है।
- खेत तालाब योजना पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फ्रॉम खुल जायेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर उसमे पूछी गयी सारी जानकारी को भर कर उस फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस प्रकार से खेत तालाब योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
रीत – 2 ( Method – 2)
इस तरकीब से खेत तालाब योजना में online registration करने के लिए आपको upagriculture.com वेबसाइट पर जाना होगा।
वह जाने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा , इसमें आपको स्क्रॉल करके निचे आना है। यहाँ पर आपको खेत तालाब योजना पर सब्सिडी वाला ऑप्शन मिल जायेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
क्लिक करने पर कुछ निचे दिखाए अनुशार पेज खुलकर आ जायेगा। जहा पर आपको खेत तालाब हेतु टोकन जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे जाना होगा।
क्लिक करने के बाद कुछ निचे बताये अनुशार पेज खुलेगा जहा पर Khet Talab Yojana में apply करने के लिए आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जिसे भरकर आप आगे बढ़े और इस योजना में सब्सिडी के लिए apply करे।
Khet Talab Yojana Online Registration Guide PDF
अगर आपका किसी भी कारणवश खेत तालाब योजना में ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो आप को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर कृषि एक्सपर्ट की सहायता से इस खेत तालाब योजना में अपना आवेदन करवा सकते हैं।
खेत तालाब योजना के आवेदन में जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का मोबाईल नंबर
- आवेदक का बैंक खाता नंबर
- आवेदक का जमीन का कागजात
- आवेदक का पासपोर्ट फोटो
यह भी जाने : CIMAP क्या है
खेत तालाब योजना में आवेदन कौन कर सकता है
- यदि यह योजना के लिए आवेदन करना है तो उसे उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना पड़ेगा।
- वह उत्तरप्रदेश का रजिस्टर्ड किसान होना चाहिए।
- इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं लघु सीमांत किसान ही पात्र माने जायेगे।
- यदि किसान अन्य तालाब योजना का लाभ ले रहा होगा तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।
खेत तालाब योजना में तालाब का आकार और अनुदान राशि
- बड़े तालाब : 35 x 30 x 3 मीटर
- लागत : ₹ 2,28,400 जिसका 50 % ₹ 1,14,200 सरकार सब्सिडी के रूप में देगी।
- छोटे तालाब : 22 x 20 x 3 मीटर
- लागत : ₹ 1,05,000 जिसका 50 %अर्थात ₹ 52,500 सरकार सब्सिडी के रूप में देगी।
खेत तालाब योजना से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)
खेत तालाब योजना कब शुरू हुई?
खेत तालाब योजना की शुरुआत ईस्वी सन् 2013 में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बरसात के पानी को संग्रह करके खेती के विभिन्न कार्यों में उपयोग किया जा सके।
अपने खेत में तालाब कैसे बनाएं?
Khet Talab Yojana के अंतर्गत अपने खेत में तलाब बनवाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसके मुजब आपके खेत में तलाब बनवाने की कुल लागत का 50% लागत सरकार की तरफ से सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा।
खेत तालाब कितने प्रकार के होते हैं?
Khet Talab Yojana में खेत तालाब दो प्रकार के हैं जो कि आकार के अनुसार अलग किए गए हैं 1. छोटे तालाब, 2. बड़े तालाब।
छोटा तालाब कितना होना चाहिए?
खेत तालाब योजना में छोटे तालाब की साइज : 22 x 20 x 3 मीटर है।