आ गई जहरीली ” इल्ली " | गाय-भेंस से लेकर किसानों को हो सकता है नुकशान 

नागपुर के काटोल तहसील में पथरी विठोबा के खेत में उगाई गई नेपियर घास में जहरीली इल्ली कीड़ा देखने को मिली है।

पंडरी विठोबा टिडके एक किसान है जिन्होंने अपने गाय भेस के खुराक के लिए नेपियर घास की खेती की थी जिसमे उन्हें यह किट दिखा है। 

इन जहरीली इल्ली से बचने के लिए क्लेरीपायरीफॉस 25ml या प्रोफेनोफॉस 20ml या क्विनालफॉस 25ml, 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाइए।

यह इल्ली ज़हरीली होने से मानव शरीर को न छुए इसका खास ध्यान रखना जरूरी है।

इल्ली का जहर जैसे ही मानव शरीर के संपर्क में आता है वहा निशान छोड़ देता है और तेज जलन होने लगती है

अगर गलती से इल्ली शहरी के संपर्क में आती है तो उसे सावधानी से शरीर से दूर करें और बर्फ, बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट उस जगह पर लगाए।

इल्ली क्या होती है जानने के लिए Swipe Up करे।