करें मशरूम की खेती और कमाए 10 लाख रूपये प्रति माह, जाने कैसें। 

मशरूम की खेती का बिजनेस यह विभिन्न प्रकार की खेती यों में से काफी फायदेमंद बिसनेस  है

मशरूम का बिसनेस में कम जगह, कम निवेश, तथा कम समय में ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है। 

वही इन सभी में सबसे ज्यादा बिकने वाली मशरूम , बटन मशरुम है जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड है। 

आपको बहुत ही कम लागत लगेगी आप इस मशरूम की खेती 5000 से 10000 के रुपए की लागत पर शुरू कर सकते हैं

कंपोस्ट खाद आपको रेडीमेड बाजार में सरलता से मिल जाएगा जिसमें आपको बीच लगाकर 40 से 50 दिनों में मशरूम की उत्पादन कर सकते हैं।

अगर प्रति किलो मशरूम के पीछे आने वाले लागत की बात करें तो वह करीबन 25 से ₹30 का खर्च इस बिसनेस में आएगा।

होने वाले मुनाफे की बात करें तो बाजार में प्रति किलो मशरूम की कीमत 250 से 300 रुपये कम से कम होती है

 

अगर हम प्रति किलो मुनाफे की बात करे तो वह कम से कम लगत मूल्य का 10 गुना होगा।

मशरूम की खेती का व्यापार के बारे में संछिप्त में जानने के लिए Swipe UP करें।